उत्तराखंड में यहां चाय वाला निकला शातिर लुटेरा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया लुट का खुलासा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ शहर में कई साल से चाय बेच रहा एक शातिर पिछले दिनों टैक्सी चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग का सदस्य निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके हरिद्वार में हुई लूट और लक्सर में चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। उसके कब्जे से नकदी, असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। गैंग के बाकी सदस्या की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि पेशे से टैक्सी चालक संदीप कुमार निवासी गली नंबर 4 राजनगर थाना माडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा नए साल से दो दिन पहले यात्रियों को हरिद्वार छोड़ने आया था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर को तोड़ते हुए टकराईं निर्माणाधीन बीम से कार के उड़े परखच्चे, लगी आग।

चमगादड़ टापू के समीप शौच करने के दौरान असलहे की नोक पर चार बदमाशों ने काबू में करने के बाद बंधक बना लिया था। उसकी कार भी आरोपित ले गए थे।
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ के मीरापुर में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। तब पीड़ित ने हरिद्वार पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां वन विभाग व पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के टाल पर मारा छापा जब्त की अवैध लकड़ी।

 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के नेतृत्व में एसएसआई सतेंद्र बुटोला आदि की टीम ने मिलकर खोजबीन की। तब सामने आया कि आरोपी एक धर्मशाला में रुके हैं। पंतद्वीप पार्किंग में चाय की दुकान चलाने वाला राहुल कश्यप निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उनसे मिलने धर्मशाला आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद गैंग का सदस्य है। उसके कब्जे से एक असलहा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर भेजा गया सुरक्षित स्थानों पर।

 पीड़ित युवक का ड्राइविंग लाईसेंस, 1100 रूपये और लक्सर में पेट्रोप पंप में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद हिस्से में आए दो हजार रुपये भी बरामद हुए। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला ने बताया कि घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक गिरोह का हाथ सामने आया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र बुटोला, एसआई यशवीर नेगी, कांस्टेबल कमल मेहरा, सुशील चौहान, महेंद्र, निर्मल सिंह, सतीश नौटियाल, वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *