उधमसिंहनगर/ वन विभाग और मिलकखानम पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को मजरा शीला रोड पर स्थित एक अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के टाल पर छापेमारी की जहां से अवैध रूप से 50 कुंतल लकड़ी वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिलक खानम सलारपुर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन, डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी मिलक खानम पुलिस के साथ मजरा शीला में गदरपुरा को जाने वाली नहर के नजदीक अवैध रूप से चल रहे टाल पर मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे छापेमारी करते हुए मौके से लगभग 50 कुंटल अवैध लकड़ी बरामद की। वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि गदरपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है।
अवैध रूप से टाल चला रहे आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी इस बीच टीम में वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन, डिप्टी वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह भंडारी, वन दरोगा सील कुमार, और कर्मचारी लाल सिंह व मिलकखानम पुलिस में उप निरीक्षक देवेंद्र राठी, उप निरीक्षक कमल सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल पुनीत सिंह आदि सामिल थे।