हरिद्वार/जिले के भगवानपुर छेत्र में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शेरपुर में शराफत पुत्र स्व० जमील अपने घर के अंदर गौकशी कर रहा है गौंकशी के काम में शराफत की पत्नी भूरी भी उसका साथ दे रही है सूचना पर बिना देरी किये प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शराफत पुत्र जमील निवासी ग्राम शेरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के घर से 40 किलो गौमांस मय 4 गौवंशीय पैर और गौकशी उपकरण के साथ अभियुक्ता भूरी पत्नी शराफत निवासी ग्राम शेरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया और शराफत पुत्र स्व० जमील निवासी ग्राम शेरपुर थाना भगवानपुर मौके से फरार हो गया फरार अभियुक्त की तलाश गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है