पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया दो साल से बंद 33 वर्षीय महिला कैदी नीमा धामी पत्नी कुंदन धामी निवासी धामी गांव नाचनी ने पुराने कपड़े, कंबल को एकत्र करके दोपहर दो बजे खुद को आग लगा दी। आग लगाने से वहां हड़कंप मच गया।
उसे तत्काल लॉकअप के कर्मचारियों ने एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद आपातकालीन चिकित्सक रोहित ग्रोवर ने बताया महिला 60 से 70 फीसदी तक जली है।
उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है अस्पताल में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, सीओ परवेज अली, तहसीलदार विनोद गोस्वामी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।