रुद्रपुर/ हल्द्वानी रोड स्थित रेलवे फाटक पर खड़ी कार को प्राइवेट बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये।
कार सवार परिवार उनके बेटे को दिल्ली में डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। हादसे के बाद परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात में हल्द्वानी के कपड़ा व्यापारी तजिन्दर सिंह विर्क अपनी पत्नी और बेटे के साथ हल्द्वानी से कार से जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। रात लगू 10 बजे रुद्रपुर के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के कारण फाटक बंद था।