हल्द्वानी/ मुखानी थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी को दो युवकों द्वारा पीटकर लहूलुहान करने के साथ कुत्ते से कटवाने की भी कोशिश करने और उसकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा कर चोटिल करने की घटना सामने आयी है। मुखानी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपितों पर अभियोग दर्ज कर लिया है।
उनसे गाली-गलौज की वजह पूछी तो वे मारपीट करने लगे। उन्होंने हेलमेट मारकर सिपाही अनीस को लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव को आई पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना कुत्ता भी अनीस पर छोड़ दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपित लोहरियासाल तल्ला निवासी रजत मेहता और सारवत सिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। इधर बताया जा रहा है आरोपितों को छुड़वाने के लिए स्थानीय नेता पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।