उत्तराखंड में यहां पुलिसकर्मी के साथ की गई मारपीट, पत्नी को चोटिल करने बाद कटवाने के लिए छोड़ा कुत्ता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ मुखानी थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी को दो युवकों द्वारा पीटकर लहूलुहान करने के साथ कुत्ते से कटवाने की भी कोशिश करने और उसकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा कर चोटिल करने की घटना सामने आयी है। मुखानी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपितों पर अभियोग दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां थर्टी फर्स्ट पार्टी के बीच पर्यटकों व रिसॉर्ट संचालक के बीच हुआ जबरदस्त विवाद, पर्यटकों ने झोंकी फायर।
अहमद ने मुखानी थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि दो दिन पूर्व 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से फतेहपुर से महिला अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों ने ऊंचापुल रामलीला मैदान के समीप उन्हें रोक लिया। वजह पूछने पर दोनों युवकों ने पति-पत्नी के साथ गाली-गलौच की और हल्द्वानी की ओर चले गए। पीछा करने पर दोनों युवक मुखानी चौराहे के पास मिले।

यह भी पढ़ें 👉 बारिश व हिमपात से उतराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे को लेकर सड़कों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट।

उनसे गाली-गलौज की वजह पूछी तो वे मारपीट करने लगे। उन्होंने हेलमेट मारकर सिपाही अनीस को लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव को आई पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना कुत्ता भी अनीस पर छोड़ दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने राहगीर को मारी जबरदस्त टक्कर, गम्भीर रूप से घायल राहगीर अस्पताल में भर्ती।

पुलिस ने आरोपित लोहरियासाल तल्ला निवासी रजत मेहता और सारवत सिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। इधर बताया जा रहा है आरोपितों को छुड़वाने के लिए स्थानीय नेता पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *