पुरोला/ थाना पुरोला के न्याय पंचायत गुंदियाट गांव क्षेत्र में
12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा के कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार देर रात का है जब दो युवक छात्रा के कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुस गये।
छात्रा सुदूरवर्ती सरबडिया क्षेत्र के एक गांव की है तथा और 12 में पढ़ती है व पढ़ने वाले भाई के साथ किराये का कमरा लेकर गुंदियाटगांव में रहती है। थाना पुरोला पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने तहरीर में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अपनें छोटे-भाई के साथ गुंदियाट गांव में किराये का कमरा लेकर 12 वीं कक्षा में पढती है। मंगलवार रात गांव के दो युवकों अज्जू पुत्र कमल नयन व अक्षय कुमार पुत्र सूरत लाल ने मंगलवार रात को कमरे की कुंडी तोड कर छात्रा से छेड़छाड़ करनें की कोशिश की इसी बीच छात्रा के भाई के हल्ला करनें पर दोनों युवक फरार हो गये।
बुधवार सायं युवती के पिता ने सरबडिया से आकर पुलिस थाना पुरोला में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्यवाही गतिमान है।