गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने गणेश गोदियाल के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि गोदियाल ने खुद को मुंबई का निवासी बताया है। इसके साथ ही उनकी गाड़ी का नम्बर भी मुम्बई का है।
बीजेपी का कहना है कि गोदियाल ने अपने हलफनामे में खुद को मुंबई का कारोबारी बताया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को बाहरी बताया था। उन्होंने ही प्रदेश में बाहरी और स्थानीय का मुद्दा शुरू किया था। जिसे लेकर बीजेपी ने उनको जवाब दिया है।