नोकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी को नैनीताल से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नोकरी लगाने का दिया झांसा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार:-

हरिद्वार/ दिनांक 2/8/23 को वादी सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध वादी की पुत्री अलका व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बरसात के साथ हिमपात से मौसम हुआ सुहावना।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।जिसपर पुलिस टीम को दिनांक 05/04/2024 को अभियुक्त यशपाल आर्य को चौकी काठगोदाम नैनीताल क्षेत्र के खेडा तिराहे से दबोचने में सफलता हाथ लगी।

नाम पता अभि:-

1-यशपाल आर्य पुत्र स्व0 गोपालराम निवासी देवलातल्ला पंजाया बागजाला थाना काठगोदाम हल्दानी ,नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉 : क्या है अरविंद केजरीवाल की कोर्ट से विशेष मांग, पढ़िए पूरी ख़बर।

आपराधिक हतिहास अभि0 यशपाल आर्य:-

1-मु0अ0स0 174/23 धारा 420 ipc चालानी थाना काठगोदाम जिला नैनीताल।

2-मु0अ0स0 534/2023 धारा 420/467/468/471/506 भा0द0वि0 चालानी थाना भगवानपुर।

पुलिस टीम:-

1-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार-थाना भगवानपुर

2- का0 354 उवैदउल्ला –थाना भगवानपुर

विदित रहे की यशपाल आर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *