मुर्गों में बर्ड फ्लू की बीमारी को लेकर स्वच्छता विभाग की टीम की चिकन व मटन विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी 50 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

काशीपुर/ 22 अगस्त 2025 मुर्गे के मीट में वर्ल्ड फ्लू बीमारी के खतरे को लेकर मुर्गा मीट विक्रेताओं की दुकानों पर स्वछता टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मुर्गा विक्रेता अपनी दुकानों पर ताला लगाकर निकलते बने तो कुछ मुर्गा विक्रेताओं को स्वास्थ्य टीम ने मौके पर ही पकड़ कर दुकान में छापेमारी की और दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया। मुर्गे के मीट में बढ़ रहे वर्ल्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में अब प्रशासन सतर्क हो गया है और किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही करने को तैयार है उसी क्रम में नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह जाकर मुर्गों की दुकानों पर जांच कर रही है और लापरवाही मिलने पर भारी जुर्माना लगा रही है। इस बीच मुर्गा विक्रेताओं से लगभग 50 हजार रूपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मुर्गों में बर्ड फ्लू की बीमारी जोर पकड़े हुए हैं जिससे लोगों का जीवन खतरे में है उसी के क्रम में नगर स्वास्थ्य टीम अब सतर्क हो गई है स्वास्थ्य टीम के स्वच्छता निरीक्षक डॉ मनोज बिष्ट ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देश पर जांच अभियान शुरू किया है। नगर निगम की टीम के साथ नगर स्वच्छता निरीक्षक डॉक्टर मनोज बिष्ट ने नगर में मुर्गा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की और अनियमिताएं पाए जाने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तरकाशी में बारिश से भयावह होते हालत स्यानाचट्टी में घर होटल सब डूबे 300 लोग हुए बेघर।

इस बीच नगर के लगभग 8 मुर्गा विक्रेताओ के द्वारा दुकान में गंदगी और कई दिन का मीट पाए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए भारी जुर्माना लगाया गया। स्वच्छता निरीक्षक डॉक्टर मनोज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम की टीम के द्वारा सबसे पहले मोहल्ला कटोराताल स्थित मीट मार्केट पहुंची और यहां के मीट विक्रेता कपिल, संजय कुमार, आरिफ अली, आसिम और रईस के यहां पहुंचकर जांच पड़ताल की जहा घोर अनियमितताएं मिलीं और मीट विक्रेता सभी नियम कानून ताक पर रखकर मांस की बिक्री कर रहे थे। उन्हें किसी के जीवन या बीमार होने से कोई मतलब नहीं बल्कि चंद रुपयों के लालच में मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात यह भी मिली कि किसी के पास सरकार के द्वारा दिया गया लाइसेंस नहीं था तो किसी के यहां भारी गंदगी मिली। रईस नामक मांस विक्रेता के फ्रिज में तो कई दिन पुराना सड़ा गला मीट पाया गया। स्वच्छता निरीक्षक मनोज बिष्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उसका फ्रिज और मीट जब्त कर लिया और उसका 23500 रुपए का चालान काटा गया। अन्य विक्रेताओं पर भी 5 से 10 हजार तक का जुर्माना लगाकर कड़ी चेतावनी दी गई। इसके बाद टीम ने यहां मोहल्ला टांडा उज्जैन पहुंचकर मीट विक्रेताओं के यहां छापे मारे। कमोवेश यहां भी यही स्थिति देखने को मिली टांडा उज्जैन स्थित मीट विक्रेता रामचंद्र के यहां फ्रिज में गंदा और बासी मीट भरा हुआ पाया गया और भारी गंदगी मिली। जिस पर रामचंद्र का 5 हजार का चालान काटकर चेतावनी दी गई। इसी दुकान के नजदीक बकरा और मुर्गा विक्रेता सोनू पाल व सूअर विक्रेता कुनाल के यहां छापा मारा गया उनके पास तो बिक्री का वेध लाइसेंस तक नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में सौर ऊर्जा का हुआ नया टैरिफ जारी रुफटॉप सोलर प्लांट वाले मालिकों को हुआ जबरदस्त नुकसान।

इन दोनों को पांच पांच हजार का चालान कर कड़ी चेतावनी दी गई। स्वच्छता निरीक्षक डॉ- मनोज बिष्ट ने बताया कि छापों के दौरान ज्यादातर दुकानों पर पाया गया की मीट विक्रेताओं द्वारा हाइजीनिक का ध्यान नहीं रखा जा रहा था और गंदगी नालियों में बहाकर क्षेत्र में बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस दौरान जब्त किए गए मीट का सफलतापूर्वक डिस्पोजल कर दिया गया है। और मीट विक्रेताओं को आगे से अनियमितताएं न बरतने की कड़ी चेतावनी दी गई है। टीम में सुपरवाइजर राजे समीर सिंह, धनवीर सिंह राणा, एहतेशाम और नगर निगम का स्टाफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *