चौखुटिया, छुट्टी पर घर आए भारतीय सेना के जवान की तबीयत खराब होने से मौत, सैन्य सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/  सेना से छुट्टी में घर आए विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदीखेत निवासी नायक सुंदर गिरी उम्र 36 वर्ष की अचानक तबीयत खराब होने से शनिवार को अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई जिससे घर-परिवार, गांव में शोक की लहर है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को बैराठेस्वर मंदिर के पास अंतिम संस्कार (समाधि) किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊ कमिश्नर ने देर रात कोषागार में मारा छापा, गहरी नींद में सोए मिले होमगार्ड।

ग्राम पंचायत चांदीखेत निवासी सुंदर गिरी वर्ष 2009 में सेवा में भर्ती हुआ था मृतक 3 आर आर( राष्ट्रीय राइफल) में जम्मू कश्मीर (श्रीनगर) के नौगांव में तैनात था वह 29 नवंबर को सी एल (छुट्टी) में गांव आया था अचानक शुक्रवार को पेट में दर्द के चलते परिजन उसे रानीखेत ले गए जहां निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद आगे के लिए रेफर कर दिया गया बरेली ले जाते समय रास्ते में ही सुंदर ने दम तोड़ दिया शनिवार को सैनिकों की टुकड़ी के साथ शव का गिरी समाज के रीति रिवाज के अनुसार बैराठेश्वर मंदिर के पास सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां सवारियों से भरी चलती बस में युवती का हुआ गैंगरेप।

मृतक सैनिक की 5 वर्ष पूर्व सावित्री देवी से शादी हुई थी उसका एक 6 माह का बेटा है पिता का पूर्व में निधन हो गया था परिवार में माता, पत्नी ,छोटा भाई व 6 माह का पुत्र है परिवार का एकमात्र सहारा छिन जाने से पूरा परिवार गमगीन है पत्नी सावित्री देवी ,बूढ़ी माँ , भाई का रो-रो कर बुरा हाल है मासूम बच्चा इस पूरी घटना से अन्जान है ग्रामीणों ने बताया कि अपने पुत्र के नामकरण संस्कार में शामिल नही होने के कारण 3 दिन पूर्व मृतक सैनिक ने अपने पुत्र के 6 माह पूरे होने पर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक भोज दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी सहित 5 राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ कुछ राज्यों में बर्फबारी व बारिश का किया अलर्ट।

शव यात्रा में सैनिक टुकड़ी , ग्रामीण , पूर्व विधायक महेश नेगी, विधायक प्रतिनिधि हीरा बिष्ट , भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट ,पूर्व सूबेदार गोपाल गिरी,स्थानीय व्यापारी, तहसील कर्मचारी, थाना पुलिस आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *