चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 अप्रैल से शुर, इतना होगा किराया।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। चारधाम हेलीसेवा के किराये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉उतराखंड में यहां गेहूं के खेत की रखवाली कर रहे किसान को बाघ ने बनाया अपना निवाला, आक्रोशित ग्रामीणों नहीं उठाने दिया शव।

यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग की जाएगी। बताया कि पिछले साल के मुकाबले हेली सेवाओं के किराये की दरें पांच फीसदी बढ़ाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रानीखेत में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील।

चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा भी पहली बार शुरू होने जा रही है। थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा।

यह भी पढ़ें 👉उतराखंड में यहां रोड़ शो को दौरान मुख्यमंत्री धामी को दिखाए काले झंडे, अंकिता भंडारी को न्याय दो के जमकर लगे नारे।

यूकाडा ने दो धाम की यात्रा के लिए प्रति यात्री के हिसाब से किराया तय किया है। जिसमें एयरो क्राफ्ट एविएशन कंपनी चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया 1.15 लाख रुपये प्रति यात्री होगा। जबकि हिमालयन हेली सर्विस कंपनी 1.25 लाख प्रति यात्री किराया तय किया है। इसमें रात्रि विश्राम धाम में होगा।

यह भी पढ़ें 👉यहां लड़की बोली मसाज तो दिखावा मात्र है, पैसे लेकर होता है गंदा काम।

जबकि एक ही दिन में वापसी करने पर किराया 1.05 लाख रुपये प्रति यात्री होगा। इसके अलावा चारों धाम की यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया प्रति यात्री 1.95 लाख से दो लाख रुपये तक तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *