बागेश्वर/ उत्तरायणी मेले के लिए बागनाथ की नगरी सज धज कर तयार है। ऐतिहासिक मेले का रविवार को शुभारंभ होगा। मेले की शुरुआत तहसील परिसर से नुमाइश खेत मैदान तक भव्य झांकी निकाल कर की जाएगी। मुख्य अतिथि दोपहर बाद मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
उत्तरायणी मेले को लेकर बागनाथ मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। मंदिर और नगर बिजली की लड़ियों से रोशन है। मेले में 14 से 19 जनवरी की रात स्टार नाइट कार्यक्रम में पवनदीप राजन, इंदर आर्य, श्वेता मेहरा, प्रियंका महर समेत तमाम कलाकार अपने गीत और नृत्य से दर्शकों का मन मोहेंगे। नुमाइशखेत मैदान में झूले और चरखे लग गए हैं।
नगर के अलग-अलग जगहों पर बाहरी व्यापारियों ने अपनी दुकान सजा ली है। मेले के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका की ओर से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लोगों को बेसब्री से मेले के शुभारंभ का इंतजार है।