जनपद उधम सिंह नगर/ जिले के काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में कल देर सायं हल्द्वानी के वनभुलपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाए जाने के बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों के साथ ही कर्मियों पर हुए हमले की घटना के बाद पड़ोसी जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसी को देखते हुए कल सायं जिले के अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में समुदाय विशेष द्वारा पूर्व चिन्हित
स्थल से अतिक्रमण हटाए जाने तथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान हुए विरोध के दौरान पथराव तथा आगजनी की घटनाओं के बाद पड़ोसी जनपद उधम सिंह नगर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।