यहां देर रात रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, एक दर्जन लोग घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो:-

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई घटना के समय 50 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अलग- अलग फ्लैट्स में मौजूद थे। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग चीखते- पुकारते हुए इधर- उधर भागने लगे कुछ लोगों ने हड़बड़ी में बालकनी से ही नीचे छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी कार, 6 दोस्तों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को तुंरत बाहर निकाला और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। आग लगने की इस घटना से बिल्डिंग में फंसे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना सोमवार देर रात लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉 : उत्तराखंड में यहां रॉकेट की चिंगारी से जलकर तीन मंजिला भवन हुआ राख।

आग सबसे पहले बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी उसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।आग बुझाने में जुटा एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में किसी के झुलसने की जानकारी नहीं मिली है। जो भी घायल हुए हैं उन्हें बिल्डिंग से कूदने के कारण चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *