नैनीताल/ आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 07 मामलों में 2010 पव्वे देशी एवं अंग्रेजी शराब, 505.67 ग्राम चरस, 22.30 ग्राम स्मैक बरामद कर 08 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली हल्द्वानी- पुलिस टीम द्वारा 1- अनूप जायसवाल पुत्र स्व0 मैकू लाल निवासी- एसकेएम स्कूल के पास के कब्जे से 1104 पव्वे देशी शराब 42 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मण्डी चौकी प्रभारी विजय मेहता पुलिस टीम द्वारा कैण्टीन न0-03 मण्डी परिसर *मुन्ना लाल शाहू पुत्र रामपाल शाहू निवासी- मोहम्मदी चौक बनभूलपुरा के कब्जे से 576 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
2- थाना बनभूलपुरा बुद्व बाल्मिकी पुत्र जगत सिंह निवासी- शिव मन्दिर राजपुरा हल्द्वानी के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
स्मैक पुलिस टीम द्वारा सोनू सागर उर्फ कंजड पुत्र विजय सागर निवासी- वार्ड नम्बर-27 गॉधीनगर बनभूलपुरा के कब्जे से 22.30 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
3- थाना चोरगलिया
चरस पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूर्यानाला से आगे पुल पर मो0सा0 नम्बर यूके-04 एएल-7889 संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किये जाने पर 1- किशन कश्यप पुत्र तेजपाल कश्यप निवासी- रामपुर रोड मानपुरा के कब्जे से 200.74 ग्राम, 02- सुमित गंगवार पुत्र विजयपाल गंगवार निवासी- लाडपुर पीलीभीत उ0प्र0 हाल नंदिनी बिहार धानमिल हल्द्वानी के कब्जे से 300.07 ग्राम कुल- 506.67 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
4- थाना मुखानी गणेश पोखरिया पुत्र शंकर दत्त निवासी- बबियाड़ पदमपुरी धारी मुक्तेश्वर के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
5- थाना भीमताल अजय कुमार पुत्र स्व0 पुरूषोत्तम कुमार निवासी- सॉगुड़ी गॉव भीमताल के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है, तथा तस्करी में लिप्त मो0सा0 वाहन को सीज किया गया।