अल्मोड़ा/ पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने बकसवाड न्याय पंचायत क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने आम जनमानस को परेशान करके रख दिया है एक तरफ आसमान छूती मँहगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है आम जनता का जीवन यापन सुचारू रूप से चला पाना कठिन हो गया है दूसरी तरफ देश की आजादी के बाद आज 75 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी हो गयी है जिससे पढ़ा लिखा जनमानस रोजी रोटी को लेकर परेशान है उसको किसी भी प्रकार से रोजगार मिलना कठिन हो गया है यहाँ तक कि आम मजदूर भी जो थोडा बहुत मनरेगा के माध्यम से रोजगार पा रहा था वह योजना लगभग पूरे उत्तराखण्ड में बन्द हो चुकी है श्री कुंजवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा ने 5 किलो अनाज मुफ्त देकर लोगों को पंगू बना दिया है।
उन्होंनें उदाहरण देकर कहा कि डा० मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने देश मे कोई भूखा न रह पाये इसलिए भोजन का अधिकार का कानून बनाकर 2 रूपया किलो गेहूँ व 3रूपया किलो चावल सस्ते गल्ले की दुकानों में देने का कानून बनाया जब से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी प्रधानमंत्री मोदी ने जो 5 किलो मुफ्त राशन देने का काम किया उस राशन की अधिक से अधिक कीमत 13 (तेरह) रू० है जिसका बहुत बडा ढिढौरा बॉटा जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भष्टाचार चरम पर है देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को इस लोक सभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है इसलिए हमको एकजुट होकर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के चुनाव निशान हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर वोट देने का की अपील की इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह मेर, दीवान सतवाल, चन्दन सिंह बिष्ट,पान सिंह बर्गली, रमेश सिंह बिष्ट , प्रताप राम, नवीन कोहली, गोपाल मेहरा जीत सिंह धानक दीवान सिंह बोरा गोकुल बोरा हरीश चंद्र जोशी चन्दन बोरा प्रेम बल्लभ पान सिंह पुष्टि बल्लभ आदि लोग मौजूद थे।