मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई समाप्त इन प्रस्तावों पर लगी मुहर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ राजधानी से बड़ी खबर आ रही है यहां धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और कैबिनेट मीटिंग में यह अहम निर्णय लिए गए हैं
ऊर्जा विभाग का लेखा विवरण विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा

आवास विभाग के रेरा के दो संसोधन हुए आवास विभाग मे EWS बिल्डिंग बनाने के लिए सेन्ट्रल फंड मे 5 हजार वर्ग मीटर से कम वाले और अब उससे बड़े वालों को भी अब पैसा जमा कराने का ऑप्शन होगा।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

EWS बनाने की जरूरत नहीं Ews के प्रोजेक्ट बनाने के लिए अब ऊचाई का कोई रोक नहीं होगी पहले 12 मीटर से ज्यादा नहीं बना सकता था

डिप्लोमा इंजिनियर के प्रमोशन को मंजूरी

वित्त विभाग का इंडस्ट्री के रजिस्ट्री मे अब पहले पूरी स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी बाद मे प्रति पूर्ति दी जाएगी

जमरानी बांध और सौंग दोनों को मंजूरी अब जल्द निर्माण होगा शुरू सिचाई और पेयजल की योजना होगी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां 3 महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाले बाघ को किया गया ट्रेंकुलाइज।

सरफेस वाटर मे बोरिंग पर रोक लगाई है भू जल
का प्रयोग कर प्रोजेक्ट

गैंग स्टर एक्ट में संशोधन, बाल श्रम, जली करेंसी, मानव व्यापार, बंधुवा मजदूरी कराने वालों पर भी लगेगा

13 जनपदों में शिक्षा विभाग द्वारा लैब ऑन व्हील चलाई जाएगी अगस्य फाउंडेशन करेगा काम

कला वर्ग के शिक्षक के लिए बीएड जरुरी होगा

संगीत के टीचर की नयमावली में संसोधन अब 6 साल का कोर्स ही अप्लाई होगा संगीत प्रभाकर
LT शिक्षको का पूरी सर्विस मे एक बार अंतर मण्डलीय ट्रांसफर हो सकेगा

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां खनन को लेकर हुई गोलाबारी में कई लोग घायल।

शिक्षकों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट मे लाने के निर्देश

ग्राम विकास अधिकारियो को 2 महीने की ट्रेनिंग के पैसे दिए जाएंगे

बद्रीनाथ और केदारनाथ मे स्वास्थ्य विभाग ने बनाया अस्पताल इसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया 7 दिन मे पूरी होगा बजट को मंजूरी दें दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *