पौड़ी/ श्रीनगर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है यहां मां और जीजा के सामने ही युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी बताया जा रहा है कि परिजन युवक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहे थे इसी बीच अलकनंदी नदी में बने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही युवक ने मां और जीजा से हाथ छुड़ाकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और युवक की खोजबीन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया परन्तु अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
घटना के मुताबिक 23 साल के रोहित रावत निवासी ग्राम कांडी रामपुर श्रीनगर अपनी मां ऋषिदेवी और जीजा अरविंद रावत के साथ इलाज के लिए जा रहा था तभी रोहित ने मां और जीजा का हाथ छुड़ाकर कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी मां और जीजा कुछ समझ पाते तब तक रोहित नदी की लहरों में ओझल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया परन्तु अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए युवक को परिजन हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे इसी बीच उक्त घटना घटित हो गई बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया गया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची कहा कि युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।