कपकोट, भारत रत्न, आधुनिक यूपी के पहले मुख्यमंत्री, देश के चौथे गृहमंत्री स्वगीर्य गोविन्द बल्लभ पन्त की जयंती पंत पार्क भराड़ी में मनाई गई धूमधाम से।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

कपकोट/आज, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न से सम्मानित आधुनिक उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और देश के चौथे गृहमंत्री स्व पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की जयंती, पंत पार्क भराड़ी मे धूमधाम से मनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहा है बड़ा गड़बड़झाला, गरीबों को दरकिनार कर अमीरों को दिया जा रहा योजना का लाभ।
कार्यक्रम के संयोजक विमल ऐठानी जी के नेतृत्व में, नगर पंचायत कपकोट के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट तोली जिला पंचायत की सम्मानित सदस्य प्रभा गड़िया हेमा ऐठानी वरिष्ठ जन आदरणीय हीरा सिंह ऐठानी डॉ शेर सिंह ऐठानी पूर्व शिक्षक आदरणीय त्रिलोक सिंह शाही प्रकाश बिष्ट और नगर पंचायत कपकोट के कर्मचारी सुन्दर कोरंगा और अंशु ऐठानी जी की उपस्थिति में जन्मदिवस समारोह मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दो शिक्षकों ने जमकर की नाबालिग छात्र की पिटाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, छात्र की पिटाई का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल।
आज आप देह के रूप में हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आपके नैतिक विचार, सेवा भावना, सहजता, हिंदी प्रेम और उज्ज्वल चरित्र हम देशवासियों का मार्गदर्शन युगों युगों तक करता रहेगा।
आज स्व पंडित श्री गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर हम सभी लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर शत शत नमन और प्रणाम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *