यहां नैशनल पार्क के बफर जोन से कट गए यूकेलिप्टस के पेड़, वन दरोगा व वन आरक्षी सस्पेंड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 रामनगर/ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कॉर्बेट प्रशासन ने यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने को लेकर दो वन कर्मियों को निलंबित करके जांच के निर्देश दिए हैं। बुधवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अन्तर्गत ढेला भाबर विकास खंड, पथरूवा पूर्वी बीट, कक्ष सं0-06 (बफर क्षेत्र) में 36 यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पातन की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी ढेला द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए त्वरित छापेमारी एवं धर-पकड़ की कार्यवाही सम्पादित की गई।

यह भी पढ़ें 👉वरुण गांधी ने बीजेपी को दिखाए तेवर बीना टिकट मिले पीलीभीत से ठोंकी ताल।

छापेमारी के बीच यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पातन में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम निम्नवत् हैं>>>

1- मो० गफूर पुत्र श्री गुलाम रसूल, निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर,

2- शमशेर अली पुत्र श्री आलम गीर, निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर

उपरोक्त अभियुक्तों से उक्त पातित यूकेलिप्टिस बल्लियों का समस्त प्रकाष्ठ बरामद किया गया है तथा उनके पास से वन अपराध में अभिवहन हेतु प्रयुक्त 02 बुग्गी एवं एक मोटर साईकिल संख्या UK19A1077 (हीरो डीलक्स) बरामद करके इन्हें संगत वन अधिनियमों के प्राविधानों के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को नोटिस जारी।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ० धीरज पाण्डेय तथा उप निदेशक, दिगन्ध नायक द्वारा मौका निरीक्षण कर प्रकरण / घटनाक्रम के समस्त पहलुओं की समयबद्ध जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रथम उक्त यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पातन में सम्बन्धित सैक्शन के वन दरोगा एवं वन आरक्षी की लापरवाही मानते हुए निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

यह भी पढ़ें यहां सिपाही ने शराब पीकर किया हंगामा, निलंबित।

अभियुक्तों के विरूद्ध वन अपराध सं0-12/ढेला/2023-24 पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की सघन जाँच उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ उप प्रभाग द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *