थप्पड़ बाज कैबिनेट मंत्री, गनर व मंत्री के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला सुर्ख़ियों में है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ के साथ ही गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं देर रात युवक पर भी मामला दर्ज हो चुका है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सगाई की खुशियां मना कर आ रहे परिवार की खुशियां तब्दील हुई गम में कार समाई खाई में एक की मौत 5 घायल 3 लोगों की स्थिति गंभीर

ऋषिकेश की सड़कों पर सरेआम गुंडागर्दी कर मारपीट के आरोप में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि दूसरे पक्ष पर मुक़दमा दर्ज किया गया हैं पुलिस के अनुसार मारपीट करने के इस प्रकरण में दोनों पक्षों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस अब पूरे मामले में तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अब आगे की कार्यवाही करने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, उत्तराखंड राज्य बने 22 वर्ष हो गये है, भारत को आजाद हुए 75 वर्ष, आज भी अंग्रेजो के बनाए पुल ही आपदा में काम आ रहे हैं ऐसे में भारत ने क्या उन्नति की??

देहरादून एसएसपी के मुताबिक इस मारपीट प्रकरण में एक तरफ़ मंत्री के गनर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुरेंद्र सिंह नेगी और धीरेंद्र सिंह प्रजापति नाम के दो अभियुक्त बनाये गए हैं जबकि दूसरी ओर सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कौशल बिजल्वाण और मंत्री का गनर विनोद राणा सहित चार-पाँच अन्य लोग आरोपी बनाये गए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कहा इस पूरे प्रकरण में ऋषिकेश कोतवाली SHO को जांच अधिकारी बनाया गया है आइओ को इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच उपलब्ध साक्ष्य सबूतों एवं तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष की जाए ताकि आगे की अग्रिम कार्रवाई निश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *