अल्मोड़ा/चौघानपाटा में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया धरना स्थल पर हुई सभा में संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ओ आर पी -2की विसंगतियों के कारण जवानों से लेकर जेसीओ ऑनरी कैप्टन से सेवानिवृत्त सैनिकों की पेंशन में कोई लाभ नहीं हुआ जबकि ऑफिसर से 3 गुना तक पेंशन बढ़ गई है वक्ताओं ने कहा कि जे सी ओ से कम कम है।
जो सरासर अन्याय है वक्ताओं ने कहा कि को विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर संगठन ने 2 0फरवरी 2023 से लगातार जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे कर रहे हैं धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व सैनिकों ने चौहान पाटा से लाला बाजार पलटन बाजार होते हुए वापस चौहान पाटा जुलूस निकाला तत्पश्चात डीएम के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर पेंशन विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा
धरना प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष पूर्व सूबेदार आनंद सिंह सिंह बोरा सरक्षक पीजी गोस्वामी केशव दत्त पांडे मोहन जोशी कोषाध्यक्ष विनोद गिरी नगर संयोजक सुरेंद्र सिंह लाल टम्टा रघुवर सिंह सांगा उड़न एड़ी पूरन एड़ी नंदन सिंह कंडवाल सुरेंद्र सिंह अस्वाल दानसिह बिरोलिया चंद्रप्रकाश रवि कुमार जोशी सहित विभिन्न स्थानों से आए पूर्व सैनिक शामिल थे