लोहाघाट/ नगर के मीना बाजार चौराहे में एक भीषण हादसा होने से बच गया उक्त घटना गुरुवार देर रात 10:00 बजे के लगभग की है चंपावत तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश फर्त्याल अपनी i10 कार से गुरुवार देर रात स्टेशन बाजार लोहाघाट से हथरंगिया की ओर आ रहे थे।
अचानक मीना बाजार चौराहे के समीप अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे और कार तेज गति से मीना बाजार चौराहे में पंकज बोहरा की दुकान से जा टकराई गनीमत रही दुकान उस वक्त बंद थी और दुकान के आस पास कोई नहीं था अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था।
वही कार के एयरबैग खुलने से फर्त्याल की भी बाल-बाल जान बच गई उन्हें मामूली चोटें आई हैं दुर्घटना मैं कार को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है फर्त्याल ने 6 महीना पहले ही कार खरीदी थी दुर्घटना में दुकान का शटर भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।