लोहाघाट/ लोहाघाट के मीना बाजार में शकुंतलम बेकरी मे आधी रात में अचानक आग लग गई आग से बेकरी को काफ़ी नुकसान पहुंचा है गनीमत रही आग पर समय से काबू पा लिया गया अन्यथा आग बाजार में फैल सकती थी और बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 2:00 बजे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लाइब्रेरी से लौट रहे युवाओ द्वारा भवन स्वामी संजय राय को उनकी दुकान से धुआ आने की सूचना दी गई।
जिस पर संजय राय ने दुकान खोलकर देखा तो उनके किराए पर चल रही बेकरी में आग लगी हुई थी इसकी तत्काल सूचना संजय राय द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई प्रभारी फायर स्टेशन लोहाघाट जगदीश तिलाड़ा के नेतृत्व में फायर टीम मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व लोगो के द्वारा आग पर जल्द काबू पा लिया गया अन्यथा नुकसान काफी ज्यादा हो सकता था आग बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
वही भवन स्वामी द्वारा फायर ब्रिगेड एवं युवाओं का आभार व्यक्त कर युवाओं को धन्यवाद दिया गया शनिवार को प्रभारी फायर स्टेशन जगदीश तिलाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया संभवत आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हुई है फायर टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है वही आग लगने से बेकरी स्वामी को दो से ढाई लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है