उतराखंड में पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे वेश्यालय में छापा मारकर महिला समेत दो लोगों को दबोचा एक महिला हुई मौके से फरार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ शहर की भट्ट कालोनी में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किराए के एक मकान में छापा
मार कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला और एक पुरूष को दबोचा है जबकि एक महिला फरार हो गई। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, लोहाघाट स्थिति बेकरी में लगी भीषण आग, ढाई लाख के नुकसान का अनुमान।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को लंबे समय से भट्ट कालोनी स्थित किराए के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने पर सेल की प्रभारी एसआई दीपा जोशी की अगुवाई में टीम ने मकान में बीती रात छापा मार दिया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, एयर फोर्स में बतौर फ्लाइंग आफिसर हुआ गीतिका चुफाल का चयन।

टीम ने वहां पर महिला और पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया। मौके से टीम को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला ने मकान को 15 हजार रूपए महीने में किराए पर दिया था। उक्त महिला ने किराए के मकान को ही वैश्यालय बना दिया। पंचायत घर में रहने वाली एक और महिला भट्ट कालोनी में रहने वाली महिला को लड़कियां मुहैया कराती थी।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिला अस्पताल की घोर लापरवाही मोर्चरी में रखे शव को कुतर गए चूहे, शव की पहचान करना भी हुआ मुसकिल।

टीम ने नैनीताल जिले के एक क्षेत्र में रहने वाली महिला को आवास विकास कालोनी काठगोदाम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस ने महिला की काउंसिलिंग कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं किराएदार और युवक के खिलाफ देह व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं किराएदार का सत्यापन नहीं कराने पर महिला मकान मालकिन का चालान काटा गया है। टीम में एएचटीयू प्रभारी एसआई दीपा जोशी, कां. मोहन किरौला, महेन्द्र भोज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *