न्यूज़ 13 ब्यूरो न्यू
न्यूज़ 13 उत्तर-प्रदेश उत्तराखंड/ भारत में नेस्ले के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में बड़ी मात्रा में एडेड शुगर या कहें अतिरिक्त चीनी मिली होने का खुलासा हुआ है। स्विट्जरलैंड की कंपनियों पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट पब्लिक आई की जांच से खुलासा हुआ है कि नेस्ले जब इन बेबी-फूड प्रोडक्ट्स को ब्रिटेन जर्मनी जैसे विकसित राष्ट्रों में बेचता है तो उसमें चीनी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें 👉पौड़ी, पोलिंग पार्टी को ले जाने वाला बस का चालक मिला शराब के नशे में टल्ली पुलिस ने किया गिरफतार।
नेस्ले भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों और अफ्रीका समेत अन्य गणराज्यों में बेचे जाने वाले बच्चों के प्रोडक्ट में चीनी मिला रही है। वहीं यूरोप और ब्रिटेन में बेचे जाने वाले सामान में चीनी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्विस जांच संगठन पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क एशिया अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में बेचे जाने वाले सामान का सैंपल लिया और उसकी जांच की।
यह भी पढ़ें 👉यहां दर्दनाक सड़क हादसे में 2 मासूमों सहित 4 लोगों की हुई मौत।
इस सैंपल को जांच के लिए बेल्जियम की प्रयोगशाला में भेजा गया था। इस बीच एक साल और उससे कम उम्र के बच्चों को खाने के सामान और सेरेलैक में सुक्रोज या शहद के रूप में चीनी मिली है।