यहां शिव बारात में करंट ने ढाया कहर 14 बच्चे झुलसे।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 न्यूज़ 13 ब्यूरो/राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है यहां शिव बारात के वक्त करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की हालत काफी गंभीर है। घटना के बाद मौके पर जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स और एंबुलेंस की गाड़ियां तैनात हैं।

यह भी पढ़ें👉 मुख्यमंत्री धामी पहुंचे हल्द्वानी, नैनीताल जिले को दी 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात।

वहीं आस-पास के लोग दहशत में हैं। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई।

कैसे घटी घटना

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी जताया दुख

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सगतपुरा स्थित काली बस्ती की है यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर जा रहे थे। इसी बीच कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के समीप यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन बच्चो को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, मनीष खंडूरी ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी।

बताया जा रहा है कि शिव बारात के दौरान हाईटेंशन लाइन से धार्मिक झंडा टच हो गया। जहां से बारात गुजर रही थी वहां पानी भी फैला हुआ था। तार से टकराने के बाद तेजी से करंट फैल गया। जिससे बच्चें झुलस गए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख

इस घटना पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने गहरा दुख जताया है। वे बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होनें बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉बिग ब्रेकिंग, 10 मई को प्रातः 7 बजे खुलेंगे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

उन्होनें डॉक्टरों से भी बात की। उन्होनें यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो बच्चों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *