पुलिस से जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र निवासी एक युवती ने बीती 25 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि भारतीय सेना में तैनात 26 वर्षीय विकास नेगी निवासी छड़ायल नयाबाद हल्द्वानी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार आरोपित फौजी से युवती की दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपित ने युवती को शादी करने का भरोसा दिलाया और उसका भरोसा जीतकर उससे शारीरिक संबंध बना लिये। जब आरोपित का युवती से मर भर गया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
थाना अध्यक्ष मीना आर्य ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। मामला महिला थाने को हस्तांतरित किया गया। जिस पर आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 417 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अभियोग के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है।