टिहरी/ देवप्रयाग से हादसे की खबर सामने आई है यहां एनएच- 58 पर दो वाहनों की भिंड़त के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे देवप्रयाग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
हादसे में चालक की मौत: आज सुबह 4.10 बजे वाहनसंख्या UP64AT-5465 (बलगर) सीमेंट लेकर गाजियाबाद से श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर चौकी बछेलीखाल के मोड पर खडे टैंकर संख्या UK07CB श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर चौकी बछेलीखाल के मोड़ पर खड़े टैंकर संख्या UK07CB से जा टकराया जिससे टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया और बलगर सड़क पर ही पलट गया जिसे चालक निसार पुत्र जलील निवासी वार्ड नंबर 12 ग्राम कोलिनड्बा, पोस्ट घिरही विन्दमगंज थाना जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश चला रहा था वाहन में हेल्पर फिरदोस पुत्र खलील अहमद निवासी साथ था।
दोनों घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र देवप्रयाग ले जाया गया जहां उपचार के दौरान फिरदोस पुत्र खलील अहमद की मौत हो गयी देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गयी है पुलिस घटना की जांच कर रही है।