अल्मोड़ा/ एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ एक्शन जारी
एसओजी/एएनटीएफ व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी महिला तस्कर को एक लाख से अधिक कीमत की 13.10 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें 👉 मैंने कोई चोरी नहीं कि न ही डकैती डाली जो इस प्रकार ईडी ने मेरे घर में छापा मारा, हरक सिंह रावत।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के उद्देश्य से देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति अपनाते हुए नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारिया की जा रही है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक एवं प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा दिनांक- 08.02.2024 को संयुक्त चैकिंग के दौरान बेस हाँस्पिटल तिराहा के पास एक महिला फरहा अंसारी के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित धनराशि 5,870 रुपये और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए