पौड़ी/ श्रीनगर से लगभग 12 किमी दूर नयालगढ़ के जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि वह मंदिर में दीया जलाने गया था जंगल में ऊपर की ओर आग लगी देखकर उसे बुझाने के लिए चला गया। दुसरी ओर वन विभाग का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी।
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी दुर्गा प्रसाद सुंद्रियाल उम्र 62 वर्ष नवरात्र पूजा के लिए परिवार के साथ नयालगढ़ पहुंचे थे। प्रधान कैलाश नौडियाल ने बताया 16 अप्रैल को शाम को लगभग पांच बजे गांव से कुछ दूर स्थित मंदिर में दीया जलाने गए थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए। ग्रामीणों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अगले दिन सुबह उनका शव जंगल में जली हुई हालत में मिला।
साथ ही आसपास जंगल का भी काफी हिस्सा जला हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जब दुर्गा प्रसाद मंदिर में दीया जलाने गए थे तो मंदिर के ऊपर की ओर जंगल में आग लगी हुई थी। जंगल की आग मंदिर तक न पहुंचे इसके लिए ऊपर की ओर चले गए लेकिन आग काफी भीषण थी और दुर्गा प्रसाद इसकी चपेट में आ गया और जलकर उसकी मौत हो गई।
सिविल सोयम वन प्रभाग श्रीनगर गढ़वाल के रेंजर ने कहा कि नयालगढ़ में जंगल में एक व्यक्ति के जलकर मौत होने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जरूरी कार्रवाइ पूरी करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जिला प्रशासन के माध्यम से मुआवजा व आगे की अन्य प्रक्रिया पूरी होगी।