थाना बनभूलपुरा SOG पुलिस टीम ने शातिर स्मैक तस्कर को 52 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

थाना बनभूलपुरा SOG पुलिस टीम ने शातिर स्मैक तस्कर को 52 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:-

नैनीताल/ पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल)

यह भी पढ़ें 👉 केन्द्र की मोदी सरकार ने रसॊई गॆस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि करके आम जनता की रसोई में डाका डाला हैं- महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी।

के निकट पर्यवेक्षण एवम्  हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में ANTE बनभूलपुरा व SOG टीम द्वारा 52 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये शातिर तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस कार्यवाही:-

दिनांक 01.03.2023 को वादी उ0नि० मनोज यादव मय कानि0 रिजवान अली मय हे०का० कुन्दन कठायत, का0 दिनेश नगरकोटी (SOG) द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी निकट टीआरवी स्कूल उत्तर गोजाजांली वार्ड न0 60 बरेली रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष को एक्सट्रीम फोर्स जिम वाली गली, बरेली रोड थाना-बनभूलपुरा से 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में तेज़ रफ़्तार कार का कहर, रोड़ पार कर रही युवतियों को उड़ाया फुटबॉल की तरह>>> देखिए वीडियो
जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-50/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
अभि० को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभि0 पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है।

यह भी पढ़ें 👉 कार व डंपर की टक्कर में सहकारी समिति के अध्यक्ष की मौत।

1- FIRNO-280/2019 RT-8/21 NDPS ACT PS-BNP
2- FIRNO-284/2020 SRT-8/21 NDPS ACT PS-BNP

अभियुक्त का विवरण:-
हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी निकट टीआरवी स्कूल उत्तर गोजाजाली वार्ड न0 60 बरेली रोड थाना बनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 52 ग्राम अवैध स्मैक मय एक अदद

यह भी पढ़ें 👉 नवसृजित थाना देघाट पुलिस की गिरफ्त में आए मेरठ के 02 गांजा तस्कर

 मोबाइल व एक अदद छोटा इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होना

पुलिस टीम:-

1 थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज यादव
3- हे0का0 कुन्दन कठायत (SOG)
4- कानि0 दिनेश नगरकोटी (SOG)
5- कानि0 रिजवान अली थाना बनभूलपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *