लोहाघाट/ नगर के बजरंगबली वार्ड में विगत दिनों दो स्कूटी के चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इन चोरियों की घटनाओं को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया था। पुलिस के अनुसार उक्त चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी के निर्देश में थाना स्तर से अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कलीगांव निवासी 22 वर्षीय युवक सागर मेहता व श्यामलाताल के हिमालय हेनरी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है।
सागर ने हेनरी को मात्र ₹3000 में स्कूटी बेची थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनीष खत्री, एस आई हरीश प्रसाद, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, सिपाही मकसूद खान, अशोक वर्मा, गणेश जोशी, नवल किशोर, मनोज बेरी, विनोद जोशी, सुरजीत राणा, महेश मेहता, उमेश राणा शामिल थे।