उत्तराखंड में यहां अपने मामा से शादी करने की ज़िद पर अड़ी युवती परिजन पहुंचे पुलिस थाने।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ यहां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही मामा से विवाह करने की जिद पकड़ ली है। युवती की इस मांग ने न केवल परिवार को मुश्किल में डाल दिया है बल्कि पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद 21 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी चल विग्रह डोली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती बीते कुछ समय से अपने नैनिहाल में रह रही थी। इसी बीच उसका अपने मामा के प्रति खास झुकाव बढ़ गया। जब परिवार ने उसके लिए रिश्तों की तलाश शुरू की तो उसने पहले ही प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद चार और रिश्ते सामने रखे गए लेकिन युवती ने हर बार शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 लापरवाही पड़ी भारी एसएसपी ने चौकी प्रभारी बैल पड़ाव को किया सस्पेंड।

परिजनों के पूछने पर युवती ने खुलकर बताया कि वह अपने मामा से प्रेम करती है और उसी को जीवनसाथी बनाना चाहती है। यह सुनकर परिवार हैरान रह गया। लाख कोशिशों के बावजूद युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई।स्थिति बिगड़ती देख परिजन सोमवार को युवती को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से मदद की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉 एक कुत्ते ने बिगाड डाला हल्द्वानी का साम्प्रदायिक सौहार्द 5 घंटे तक जमकर हुआ बबाल पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां।

पुलिस अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती से बातचीत शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पक्षों से चर्चा कर कानूनी स्थिति स्पष्ट कर रही है। परिजनों को उम्मीद है कि समझाने के बाद युवती अपना निर्णय बदल सकती है। वहीं पुलिस ने कहा कि मामला संवेदनशील है और नियमों का ध्यान रखते हुए समाधान तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *