बागेश्वर नगर क्षेत्र में मांस बेचने पर लगा प्रतिबंध।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

 बागेश्वर/ जिले के नगरीय क्षेत्र में संचालित किये जा रहे सभी बोचड़खानो में बड़े स्तर पर नगर पालिका बागेश्वर मांस पर प्रतिबंध लगाने कि कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है

यह भी पढ़ें 👉 सड़क पर उतरे खनन कारोबारी, अर्धनग्न होकर जमकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी।

जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल कि स्वीकृति के बाद बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी नगर पालिका बागेश्वर के अधीशासी अधिकारी हयात सिंह परिहार का कहना है कि हाईकोर्ट नैनीताल के द्वारा जारी आदेशों के तहत धार्मिक स्थल बागनाथ मन्दिर के सरयू गोमती किनारे नगरीय क्षेत्र में आने वाले बोजड़ खानो पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग, अनियंत्रित तेज रफ्तार रेलवे कम्पनी के डंपर ने रौंदा स्कूटी सवार को, स्कूटी सवार की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

 नगर पालिका बागेश्वर ने जिला प्रशासन और हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों के बाद बागेश्वर में संचालित अवैध बूचड़खानो को बंद करने के नोटिस दिये गये है पिछले 04 दिन से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंन्दोलित बूचड़ो ने बागेश्वर प्रशाशन के सामने रातों रात घुटने भी टेक दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं कमिश्नर का एसडीएम कोर्ट व प्राधिकरण के आफिस में छापेमारी, खंगाले दस्तावेज मचा हड़कंप।

बागेश्वर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रातो रात दुम दबा कर भाग खड़े हुए नगरीय क्षेत्र में मांस विक्रेताओं द्वारा क्रमिक अनशन चलाया गया था नगर पालिका बागेश्वर और जिला प्रशासन का कोई भी समझौता आन्दोलित बूचड़ो के साथ नही हुआ है लोकल अखबारों में भ्रामक खबरे समझौते कि चलाई जा रही है जो सरासर गलत हैं नगर पालिका बागेश्वर हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों का पालन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *