देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 5 और 6 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते शुक्रवार रात से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और राज्य में ठंड और बढ़ जाएगी।
पर्वतीय क्षेत्रों में गिरने लगा पारा
1 दिसंबर को ही पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान नीचे आया है जिससे सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ गई है।