चमोली, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में योग सप्ताह जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आभासी माध्यम से योग सप्ताह का प्राचार्य  अजय घिल्डियाल ने 15 जून, 2023 को शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, रामनगर में अनियंत्रित बस ने रौंदा स्कूटी को, 2 युवाओं की दर्दनाक मौत।

योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच योग सामंजस्य स्थापित करता है। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ प्रतिदिन इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर हुआ हादसा, बस और ट्रक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, बस में 33 यात्री थे सवार।

योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने कहा कि योग ही शरीर को नीरोग रखने का आसान साधन है। यह शिविर 21 जून तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास, योग स्वास्थ्य आधारित क्विज, चित्रकला तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, बदलाव के साथ 20 जून से होगी अग्निवीर भर्ती रैली।

शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ प्रतिदिन इस शिविर में भाग लेकर योग और स्वास्थ्य के बारे में नई-नई जानकारियां हासिल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *