NEWS 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी, चौखुटिया:-
चौखुटिया/ शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने व्रत लेकर की। इस मौके पर ग्राम पंचायत हाट के ग्रामीणों ने पीपलकोटी मंदिर में सुंदरकांड कर सामूहिक पूजा अर्चना की। खेती के कार्यों को कुछ देर विराम देकर प्रातः काल भक्तजनों ने मंदिर में पहुंच कर कीर्तन-भजन, मां की आरती की गई, साथ ही मंदिरों में घंटे घड़ियाल की गूंज रही।
स्थानीय मां अंगनेरी मंदिर, लखनेश्वरी धाम, पीपलकोटी, कालीगाड मैय्या मंदिर, भगोती भगवती मंदिर, भैल्ट देवी मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में भी ग्रामीणों ने मां के भजन कीर्तन गाए। ग्राम पंचायत हाट के ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से पीपलकोटी मंदिर में सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़े 👉 : चौखुटिया पुल की मरम्मत के चलते कुमाऊं मंडल से बड़ी गढ़वाल मंडल की दूरी।