NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ हल्द्वानी नगर से अभी-अभी बेहद ही सनसनी खेज़ खबर सामने आई है यहां लड़की के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काठगोदाम थाने के अंतर्गत कॉल टैक्स के पास रहने वाली एक युवती के द्वारा डेढ़ माहीने पहले अपनी स्वेच्छा से मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक से शादी कर ली थी।
और इसके बाद युवती युवक के ही साथ रहने लगी लेकिन इस बात से लड़की के घरवाले युवक व युवक के परिजनों से रंजिश रखने लगे थे। जिसके बाद आज 29 अक्टूबर शुक्रवार को युवती के सौतेले पिता और भाई ने युवती के साथ ही उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उसका पति गंभीर रूप से अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा में जली कार में मिला शव एक और व्यक्ति मिला गम्भीर हालत में बेहोश।