चौखुटिया/ स्याल्दे व चौखुटिया विकास खंड के मध्य जौरासी क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए नव चेतना विकास समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा शासन से शीघ्र क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग की। प्रदर्शन में ग्रामीण छोटी बच्चियों को लेकर भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत वासियों को 50.54 करोड़ की 42 विकास योजनाओं की सौगातl
जौरासी क्षेत्र में चौखुटिया व स्याल्दे विकास खंडों के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का आवागमन होता है , यहां पर बाजार के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय, उद्यान कार्यालय आदि स्थित है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए नव चेतना विकास समिति व स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं, बार-बार मांग के बाद भी पुलिस चौकी नहीं खुलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य बाजार में एकत्रित होकर जुलूस के साथ प्रदर्शन कर शासन से जौरासी में पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई।
जुलूस , प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ छोटी बच्चियां भी पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी करते देखे गए।
जुलूस, प्रदर्शन में मुख्य रूप से नरेंद्र पंत,कैलाश बेलवाल, तारा दत्त काण्डपाल ,हंसा दत्त शर्मा, हरीश काण्डपाल ,पनुली देवी, चित्रा काण्डपाल , कंचन अधिकारी, भावना पटवाल ,उमा घुगत्याल रहे।