दुर्घटना होते ही स्थानीय ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और मौके पर मूतेश्वर पुलिस के साथ ही 108 को सूचित किया गया पुलिस राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और चालक सहित सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की बचाव टीम में सब इंस्पेक्टर मनीषा सिंह, हैंड कांस्टेबल बालक गिरी, हैड कांस्टेबल जीवनाथ, Con. राजेंद्र सिंह, HG जीवन चंद्र थे।