न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
रामनगर/ राज्य में अभी तक फेसबुक पर दोस्ती होने और उसके बाद नाबालिग को भगा ले जाने के खूब प्रकरण हो चुके हैं। अब ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है जहां पहले एक युवक ने नाबालिग से फेसबुक पर मित्रता की और उसके बाद उसका अपरहण कर भगा ले गया।
यह भी पढ़ें 👉 : यहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा मेरठ का युवक।
वहीं छात्रा के ना मिलने पर नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा में जली कार में मिला शव एक और व्यक्ति मिला गम्भीर हालत में बेहोश।
गुरुवार को एक छात्रा के परिजन राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से मिले। परिजनों ने बताया कि उनकी 11वीं में पढ़ने वाली बेटी दो दिन पहले मंगलवार को किसी काम से घर से निकली थी। लेकिन वो शाम तक वापस नहीं लौटी। उन्हें बाद में पता चला कि आगरा उत्तर प्रदेश निवासी युवराज यादव नामक युवक से उनकी बेटी की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। इस बीच युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
यह भी पढ़ें 👉 : भाजपा विधायक महेश जीना पर जानलेवा हमला, एक हमलावर गिरफ्तार चार फरार।
परिजनों ने बताया कि युवक उनकी बेटी का मानसिक और शारीरिक शोषण कर सकता है। उनका बेटी से अभी तक किसी तरह से संपर्क नहीं हो पाया है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने स्वजनों की तहरीर मिलने पर आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।