NEWS 13 प्रतिनिधि गोपेश्वर:-
चमोली/ राज्य में में सड़क हादसे थमने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते एक कार गहरी खाई में जा समाई इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दुखद मौत हो गई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला कर बुरी तरह से घायल लोगों बामुश्किल खाई से निकाल कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया यहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार ये लोग बद्रीनाथ धाम से चमोली के लिए आ रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक इस दुर्घटना में दो लोगों के मौत की खबर आ रही है। खाई में कौन सा वाहन गिरा इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये लोग नोएडा उत्तर प्रदेश से बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए आए थे।