NEWS 13 प्रतिनिधि पौड़ी:-
पौड़ी गढ़वाल/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदक डा0 सतीश कुमार, बेस अस्पताल, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल। हाल निवासी 427/4 अनूप नगर सूर्या कॉलोनी फजलपुर मेरठ उ0प्र0 ने एक शिकायती/प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0 2,00000/- की ठगी कर ली है।
साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी रू0 2,00000/- की धनराशी वापस करायी गयी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक कुल 58 साईबर ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रू0 11,51,997/- की धनराशी वापस करायी गयी। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।