अल्मोड़ा, कुली बेगार की 103वीं वर्षगाँठ पर तिरंगा यात्रा बागेश्वर को रवाना।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन द्वारा कुली बेगार की 103 वर्षगाँठ पर तिरंगा यात्रा शनिवार को प्रातः 11 बजे से तिरंगा यात्रा गाँधी पार्क से आरम्भ हुई और लक्ष्मेश्वर बाई पास पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा का उद्घाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। अल्मोड़ा से रवाना होकर यात्रा सोमेश्वर पहुंची जहाँ पूरे बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली और इसके पश्चात यात्रा चामी गांव बागेश्वर को रवाना हुई‌।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां ट्रैक्टर ट्राली की चपेट आया बाइक सवार दम्पति, पत्नी की मौत पति गम्भीर रूप से घायल।

यात्रा का रात्रि विश्राम चामी गाँव में होगा। रविवार 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से यात्रा पुनः आरम्भ होकर नुमाइश खेत बागेश्वर पहुंचेगी जहाँ कुली बेगार पर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। तिरंगा पदयात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट, अध्यक्ष कमलेश पांडे, कुमाऊं केसरी बद्रीदत्त पांडे के पौत्र रवि पांडे, शिवेन्द्र गोस्वामी, राधा तिवारी विनीत पांडे, यशवंत परिहार, भरत पांडे, हितेश तिवारी, आशा लाल टम्टा, मदनलाल टम्टा,

यह भी पढ़ें 👉 उप संभागीय कार्यालय पहुंचा रानीखेत, वाहन स्वामियों ने ली राहत की सांस।

बृजेश्वरी पांडे, विनोद शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, पूरन रौतेला,किशन चंद जोशी, पुष्पा गढाकोटी, इंदिरा लाल आर्य, नवीन चंद जोशी, गणेश तिवारी, राजू पांडे, सोमेश्वर में राजू भट्ट, ‌किशन बोरा, बालम भाकुनी, किशोरी नयाल, कुन्दन भंडारी, लक्ष्मण सिंह महरा, ठाकुर सिंह महरा सहित रानीखेत, द्वाराहाट, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर सहित उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए हुए संग्राम सेनानी के आश्रितों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *