NEWS 13 प्रतिनिधि राहुल सिंह अधिकारी, चम्पावत:-
चम्पावत/ पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के आदेशानुसार शुक्रवार को जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में चम्पावत पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैग डे सप्ताह के अवसर पर जनपद स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत पुलिस लाईन चम्पावत, पुलिस कार्यालय, कोतवाली चम्पावत, थाना लोहाघाट, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत से टीआरसी गेस्ट हाउस चम्पावत तक दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ रवाना कर की गयी।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उक्त दौड़ के माध्यम से लोगों को आपस में एकता, अखण्डता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक कोतवली चम्पावत, पिताम्बर भट्ट प्रभारी निरीक्षक यातायात, जसबीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष लोहाघाट सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े 👉 : बेकाबू डंपर ने कुचला बाइक सवार महिला को डंपर चालक मौके से फरार।