NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा/ दिनांक 28.10.2021 को महेन्द्र सिंह रावत पुत्र अनोप सिंह निवासी डंगूला पोस्ट चमकना थाना सल्ट ने दिनांक 27-10-2021 की रात्रि में सड़क किनारे खड़ी उनकी बुलेरो UK18J-7892 की स्टैपनी मय रिम/टायर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना सल्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, दाखिल तहरीर के आधार पर थाना सल्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़े 👉 : भाजपा विधायक महेश जीना पर जानलेवा हमला, एक हमलावर गिरफ्तार चार फरार।
पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचना संकलन कर निम्न अभियुक्तों को मय माल के तहसील तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से स्टैपनी व अन्य औजार बरामद की गये। अभियुक्त:- (१)-नागेन्द्र सिंह तोमर पुत्र केदार सिंह निवासी बसबोई थाना सासनी जनपद हाथरस उ०प्र०, (२)-कृष्णा चौधरी पुत्र लज्जन सिंह निवासी उपरोक्त, बरामदगी:- बुलेरो की स्टैपनी मय रिम/टायर व अन्य औजार। पुलिस टीम:- १-उ०नि० अवनीश कुमार, २-उ०नि० तरून्नुम सईद, ३-का0 अजीत कुमार, ४-का0 विरेन्द्र कुमार, ५- का0मौ0 मंसूर।
यह भी पढ़े 👉 : सहकारी समितियों के क्रय केंद्रों पर उत्पाद का उचित दामों पर करें विक्रय।