NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ नगर में एक 16 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया और उसके बाद उसकी मौत हो गई है। हल्द्वानी शहर के दमूवाढूंगा इलाके के कुमाऊं कॉलोनी का ये पूरा पूरा मामला है। जहा एक 16 साल के युवक को घर के अंदर बिस्तर में सांप ने काट लिया जिससे के युवक की मृत्यु हो गई है।
यह नवयुवक 10वीं कक्षा में पढ़ता है उसके पिता ने बताया कि बेटा रात को बिस्तर पर सो रहा था कि अचानक सांप ने उनके बेटे को काट दिया। बच्चे के पिता एक बेकरी में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है। यहां के क्षेत्रीय पार्षद ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े 👉 : आपसी कहासुनी से नाराज़ पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।