NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी/ यहां से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है यहां एक बच्चे को नहलाने के लिए बाथरूम में लेकर गई मां के हाथों से बच्चा पास में रखी खोलते हुए पानी की बाल्टी में गिर गया। जिससे बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड मेडिकल कॉलेज स्थित प्राचार्य आवास में कार्यरत वार्ड बॉय देवेंद्र की पत्नी भावना अपने बेटे को नहलाने के लिए बाथरूम में ले कर गई थी।
और भावना अपने बेटे के कपड़े उतार कर हैंगर में टांग रही थी। इसी बीच बच्चा पास ही में रखी खौलते हुए गरम पानी की बाल्टी में उल्टा गिर गया जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। इससे मौके पर चीख पुकार मचने लगी तो आनन फानन में बच्चे के परिजन उसे तत्काल एक निजी चिकित्सालय लेकर गए जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इधर बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।